पार्श्व गायक और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो अगले साल भारत में होने वाले फीफा अंडर-17 फुटबॉल विश्व कप
का थीम सांग गाएंगे और उन्होंने वादा किया है कि यह 2010 विश्व कप के मशहूर गीत ‘वाका-वाका’ की
टक्कर का होगा जिसे शकीरा ने गाया था। सुप्रियो ने बुधवार (13 जुलाई) को यहां कहा, ‘मैं आपको एक
जानकारी देना चाहता हूं कि एआईएफएफ (अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ) के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने
अगले साल के अंडर-17 फुटबॉल विश्व कप के थीम सांग को गाने का जिम्मा मुझे सौंपा है। प्रीतम इसका
संगीत देंगे। अभी गीत तैयार नहीं है और जल्द ही आपको इसकी जानकारी मिल जाएगी।’
कई मशहूर फिल्मी गीतों के गायक सुप्रियो ने बॉलीवुड स्टार्स और सांसदों के बीच 24 जुलाई को होने वाले
चैरिटी फुटबाल मैच के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मैं यह नहीं कह सकता कि यह वाका
वाका से बेहतर होगा लेकिन उसकी टक्कर का जरूर होगा। मुझे पूरा विश्वास है कि यह बेहद सुपरहिट गीत
होगा।’ दक्षिण अफ्रीका में 2010 में खेले गए फुटबॉल विश्व कप का गीत मशहूर पाप सिंगर शकीरा ने गाया था
जो काफी मशहूर हुआ था।
सोर्स:जनसत्ता
एक टिप्पणी भेजें