loading...



लैपटॉप एक ऐसा साधन है, जिस कहीं भी ले जाया जा सकता है। चाहें आप कार में हो या फ्लाइट में, आप कहीं भी लैपटॉप पर काम कर सकते हैं। लेकिन हर कोई महंगा लैपटॉप अफोर्ड नहीं कर सकता है। 



अगर आप लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं और बजट बहुत कम है, तो कई ऐसे लैपटॉप्स भी मार्किट में हैं, जिनकी कीमत 15,000 रुपये से कम है। जी हां, आप एक मिड-रेंज स्मार्टफोन की कीमत में लैपटॉप खरीद सकते हैं। इस कीमत पर ज्यादा ऑप्शन तो उपलब्ध नहीं हैं, मगर कुछ हैं जिन्हें खरीदने पर आप विचार कर सकते हैं।



 ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे ही लैपटॉप्स के ऑप्शन बताने जा रहे हैं।



RDP ThinBook, कीमत- 9,999 रुपये: 


RDP ThinBook,


यह विंडोज 10 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। यह लैपटॉप इंटेल ऐटम x5-Z8300 प्रोसेसर और 2जीबी रैम से लैस है। इसमें 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे बढ़ाया जा सकता है। इसमें 10000 एमएएच की बैटरी दी गई है।



Lenovo IdeaPad 100S, कीमत- 14,999 रुपये:


Lenovo IdeaPad 100S


 यह विंडोज 10 पर काम करता है। इसमें 11.6 इंच का एचडी डिस्प्ले है। इंटेल ऐटम प्रोसेसर और 2जीबी रैम से लैस इस लैपटॉप में 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस लैपटॉप में 2-cell 39Whr बैटरी दी गई है।



iBall Exemplaire CompBook, कीमत- 13,999 रुपये: 

iBall Exemplaire CompBook


14 इंच के एचडी डिस्प्ले वाले इस लैपटॉप में इंटेल ऐटम प्रोसेसर के साथ 2जीबी रैम दी गई है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। विंडोज 10 पर काम करने वाले इस लैपटॉप में 10000 एमएएच की बैटरी दी गई है।




Micromax Canvas LT666 LapTab, कीमत- 14,999 रुपये:


Micromax Canvas LT666 LapTab

 माइक्रोमैक्स का यह लैपटॉप विंडोज 10 पर काम करता है। इसमें 10.1 इंच का एचडी डिस्प्ले है। इसमें 4th जेनरेशन का ऐटम प्रोसेसर है, जिसके साथ 2जीबी रैम दी गई है। इसकी स्टोरेज 32 जीबी है। इसमें 2 मेगापिक्सल बैक कैमरा और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।




Micromax Canvas L1161 LapBook, कीमत- 13,999 रुपये: 


Micromax Canvas L1161 LapBook,


माइक्रोमैक्स कैनवस L1161विंडोज 10 पर काम करता है। इसमे 11.6-इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह इंटेल ऐटम क्वॉड-कोर प्रोसेसर और 2जीबी रैम से लैस है। इसमें 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।



iBall Excelance CompBook, कीमत- 9,999 रुपये: 


iBall Excelance CompBook


यह विंडोज 10 वाला भारत का सबसे सस्ता लैपटॉप है। इसमें 11.6 इंच का एचडी डिस्प्ले है। यह लैपटॉप इंटेल ऐटम Z3735F क्वॉड-कोर प्रोसेसर और 2जीबी रैम से लैस है। इसमें 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे बढ़ाया जा सकता है। इसमें 10000 एमएएच की बैटरी दी गई है।



Acer One 10 S1002-15XR, कीमत- 14,990 रुपये: 



Acer One 10 S1002-15XR

इसमें एसर वन10 S1002 में रोटेशनल डिस्प्ले दिया गया है। यह विंडोज 8.1 पर काम करता है। इसे विंडोज 10 में अपग्रेड किया जा सकता है। इसमें 10.1-इंच का WXGA डिस्प्ले, इंटेल ऐटम Z3735F क्वॉड-कोर प्रोसेसर, 2जीबी रैम और 8400 एमएएच बैटरी दी गई है।





सोर्स:जागरण.कॉम 

loading...

एक टिप्पणी भेजें

योगदान देने वाला व्यक्ति

Blogger द्वारा संचालित.