सुबह देर तक सोना किसे अच्छा नहीं लगता? अक्सर हममें से कइयों ने रात को देर से सोने और सुबह को देर से उठने के लिए कभी न कभी डांट तो खाई ही होगी।
लेकिन अब हम आपको जो कुछ बताने जा रहे हैं उसे सुनकर यकीनन आपको अपनी इस आदत पर नाज होगा। चेहरे पर मुस्कान भी आएगी।
इस रिपोर्ट के मुताबिक, साउथम्प्टन विश्वविद्यालय ने हाल ही में किए गए अपने शोध में कहा है कि देर से सोने वाले और देर से उठने वाले लोग दूसरों से अधिक क्रिएटिव और समझदार होते हैं।

Giphy
इस शोध में 1229 लोगों को शामिल किया गया था, जिसमें महिला-पुरुष दोनों शामिल थे। शोध का जो परिणाम आया वह चौकाने वाला रहा।
नतीजे में सामने आया कि जो लोग रात 11 बजे के बाद सोते हैं और सुबह 8 बजे के बाद उठते हैं, वे जल्दी उठने वालों की तुलना में अधिक पैसे कमाते हैं और सामान्य तौर पर वे आरामदायक जीवन शैली बिताते हैं ।

आगे की रिसर्च में कहा गया है कि जो लोग हर सुबह स्नूज़ बटन का इस्तेमाल करते हैं वे नई आधुनिक, किसी भी शैली में खुद को ढाल पाने में सक्षम होते हैं। साथ ही अपनी समस्याओं का ढिंढोरा पीटने की बजाय, उसका समाधान निकालने की कवायद में लग जाते हैं।
तो बस अब जो कोई भी आपको आलसी कहता है, उसे ये पोस्ट दिखाए, और बताए आप आलसी नहीं, बल्कि क्रिएटिव हैं जनाब। 😂😃

सोर्स:टॉप याप्स
एक टिप्पणी भेजें