loading...




युवराज की तीन साल बाद इंडियन क्रिकेट टीम में वापसी हो गई है. और इस वापसी को लेकर एक बार फिर युवराज के पिता ने ऐसा बयान दिया है जिससे धोनी के फैन आहत हो जाएंगे. इस बयान में सच कितना है इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता. युवराज सिंह के पिता योगराज ने कहा कि मैंने पहले ही कहा था, धोनी के हटते ही युवराज की टीम में वापसी हो जाएगी. और ऐसा ही हुआ. धोनी का राज रावण के राज के तरह ख़त्म हो रहा है. अब उनका गुरूर टूट जाएगा.



योगराज ने स्‍पोर्ट्सकीड़ा को दिए इंटरव्‍यू मे कहा, ‘जरा ईमानदारी से बात करते हैं. मैंने दो साल पहले यह भविष्‍यवाणी की थी या नहीं? अगर आप मेरे पुराने इंटरव्‍यू देखें तो मैंने साफ कहा था कि धोनी युवराज को बिल्कुल पसंद नहीं करता हैं. टीम के अंदर राजनीति होती है. मैंने खुद भारत के लिए खेला है और मैं जानता हूं कि ये सब कैसे होता है. धोनी टीम के साथ अपना शो चला रहे थे और अब जब विराट ने टेकओवर कर लिया है तो चीजें बदल गई हैं. वह घरेलू क्रिकेट में युवराज की परफॉर्मेंस को इग्नोर नहीं कर सकते. चाहे वह वनडे हो या टी-20, युवराज परफेक्‍ट है. यह बात धोनी ने कभी समझने की कोशिश तक नहीं की.’







योगराज इतने पर ही नहीं रुके. उन्होंने कहा, ‘मई में मैंने उससे (युवराज) कहा था कि इंडियन टीम में तुम्‍हें कोई सपोर्ट नहीं करेगा. सिर्फ अपनी परफॉर्मेंस पर ध्‍यान दो और सब सही हो जाएगा. उसने खुद पर फोकस किया और नतीजे देखिए. मैंने उससे कहा शादी-वादी तो ठीक है, मगर गेम पर ध्‍यान दो, क्‍योंकि धोनी एक दिन रिटायर होगा और वही हुआ. वह ज्‍यादा मेरी बात सुनता नहीं, लेकिन अब वह भी जानता है कि उसका बाप सही था.’







भारत के लिए एक टेस्‍ट मैच खेलने वाले योगराज ने धोनी 2015 में भी बुरा भला कहा था. एक बार फिर उन्होंने रावण से तुलना करते हुए कहा, ‘रावण के राज को भी एक दिन ऐसे ही खत्‍म होना पड़ा था, अब उसका राज भी खत्‍म हो चुका है. हम देंखेंगे कि अब परफॉर्मेंस के बलबूते कौन टॉप पर पहुंचता है. मुझे लगता है कि बल्‍ले के साथ धोनी कमजोर पड़ते जा रहे हैं और वह पहले जैसा प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे. अब उनका गुरूर टूट जाएगा.’




योगराज ने धोनी ही नहीं विराट कोहली की भी बात की. कहा, ‘युवराज को सिर्फ बल्‍लेबाजी के लिए इस्‍तेमाल करने से इतर, मुझे लगता है कि कोहली धोनी जैसी गलतियां नहीं करेंगे. युवराज एक अच्‍छा गेंदबाज है और उन्‍हें (कोहली) दिमाग का इस्‍तेमाल करना चाहिए. अगर वे ऐसा करते हैं तो इंडिया की जीत जरूर होगी.’





सोर्स:लल्लन टॉप 



loading...

एक टिप्पणी भेजें

योगदान देने वाला व्यक्ति

Blogger द्वारा संचालित.