हरियाणा लोक सेवा आयोग ने युवा, प्रोफेशनल और अनुभवी उम्मीदवारों से नियमित आधार पर सीनियर साइंटिफिक आॅफिसर के कुल रिक्त 05 पदों की भर्ती के लिए आॅनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।
यह भर्ती आयोग फोरेंसिक साइंस लैबोरेट्री, मधुबन, करनाल के लिए की जा रही है। अधिकतम 47 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन के पात्र है।
इन पदों के लिए कौन आवेदन कर सकता है ?
प्रथम श्रेणी के साथ साइकोलाॅजी में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण और संबंधित क्षेत्र में 20 वर्ष का अनुभव रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन के पात्र हैं।
चयनित उम्मीदवारों को कितना वेतन प्राप्त होगा ?
इन पदों के लिए अंतिम रूप से चयनित किए गए उम्मीदवारों को 9300-34,800/- प्रति माह + ग्रेड-पे: 5400/- प्रतिमाह प्राप्त होगा।
कब तक आवेदन कर सकते हैं ?
इच्छुक और अनुभवी उम्मीदवार आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25 जनवरी 2017 तक आॅनलाइन आवेदन कर, आॅनलाइन आवेदन की हार्डकाॅपी 03 फरवरी 2017 से पहले भेज सकते हैं।
नोटः इस पद भर्ती के लिए पूर्व में आवेदन कर चुके उम्मीदवारों को दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है। आपराधिक रिकाॅर्ड धारक उम्मीदवार आवेदन के पात्र नहीं है।
आवेदन कैसे करें ?
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आॅनलाइन आवेदन कर, आॅनलाइन आवेदन की हार्डकाॅपी आयोग को अंतिम तिथि से पहले भेज दें।
इस भर्ती की विस्तार जानकारी नीचे दी जा रही हैः-
हरियाणा लोक सेवा आयोग सीनियर साइंटिफिक आॅफिसर भर्ती विवरणः
महत्वपूर्ण तिथियां एवं जानकारियांः
आॅनलाइन आवेदन अंतिम तिथिः 25 जनवरी 2017
हार्डकाॅपी जमा अंतिम तिथिः 03 फरवरी 2017
पद नामः सीनियर साइंटिफिक आॅफिसर (साइकोलाॅजी)
कुल पदः 05
नौकरी स्थानः करनाल, हरियाणा
चयन प्रक्रियाः साक्षात्कार और अनुभव के आधार पर
आयु सीमाः 20-45 वर्ष
वेतनमानः 9300-34,800/- रूपए प्रति माह
ग्रेड-पेः 5400/-
शैक्षिक योग्यताः आवेदक उम्मीदवार को कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ साइकोलाॅजी में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। और संबंधित क्षेत्र में अनुभवी होना चाहिए।
आवेदन कैसे करेंः योग्य और इच्छुक उम्मीदवार एचपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए, 25 जनवरी 2017 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आॅनलाइन आवेदन की हार्डकाॅपी नीचे दिए पते पर 03 फरवरी 2017 से पहले भेजें।
हार्डकाॅपी भेजने का पताः हरियाणा लोक सेवा आयोग, बायस नंबर- 1/10, ब्लाॅक- बी, सेक्टर- 4, पंचकुला- (हरियाणा).
एक टिप्पणी भेजें