loading...



भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने सत्र की शुरुआत तो खिताब के साथ की, लेकिन अपनी नंबर एक की कुर्सी साथी को गंवा दी। सानिया और अमेरिका की उनकी जोड़ीदार बेथानी माटेक सैंड्स ने शनिवार को ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट की डबल्स ट्रॉफी पर कब्जा किया।



शीर्ष वरीय इंडो-अमेरिकी जोड़ी ने फाइनल में रूस की एकटारिना मकारोवा और इलिना वेस्निना की जोड़ी को आसानी से 6-2, 6-3 से पराजित किया। सानिया पिछले साल की विजेता हैं। उन्होंने पिछले साल स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिगिंस के साथ यह खिताब जीता था।






इस जीत के बावजूद हालांकि डब्ल्यूटीए रैंकिंग में दुनिया की नंबर एक युगल खिलाड़ी के रूप में सानिया का 91 हफ्ते लंबा क्रम टूट गया। नंबर एक स्थान पर अब बेथानी काबिज हो गई है। सानिया ने मैच के बाद कहा कि मुझे लग रहा है कि मैं मिस वर्ल्ड का नंबर एक खिताब सौंप रही हूं।



सानिया अगले हफ्ते सिडनी ओपन और उसके 16 जनवरी से शुरू होने वाले साल के पहले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन में चेक गणराज्य की बारबोरा स्ट्राईकोवा के साथ जोड़ी बनाकर खेलेंगी।






सौर्स:न्यूज़24

loading...

एक टिप्पणी भेजें

योगदान देने वाला व्यक्ति

Blogger द्वारा संचालित.