loading...




वाशिंगटन के बर्लिंगटन इलाके में स्थित कास्केड मॉल में फायरिंग से 4 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मरनेवालों में 3 महिलाऐं हैं। पुलिस ने मॉल को हादसे के तुरंत बाद खाली करा दिया है, लेकिन शूटर अब तक पकड़ में नहीं आया है। ये संदिग्ध हिस्पैनिक समुदाय का सदस्य है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस ने अपराधी की जानकारी देते हुए बताया कि ये शख्स ग्रे टी-शर्ट पहने हुए है।


इस संदिग्ध के बारे में पुलिस अधिकारी सार्जेंट मार्क फ्रांसिस ने बताया है कि हम ग्रे रंग के कपड़े पहने एक हिस्पैनिक समुदाय के शख्स की तलाश कर रहे हैं। इसे मॉल के पास एक हाईवे पर देखा गया था। हालांकि अब तक ये साफ़ नहीं हो पाया है कि इस घटना के पीछे कुल कितने शूटर हैं। फ्रांसिस ने आगे बताया कि जब तक पुलिस मॉल में पहुंची, आरोपी वहां से भाग चुका था।


ये मॉल, जिसका नाम कास्केड मॉल बताया जा रहा है, वह 1990 में खुला था। ये बर्लिंगटन इलाके में है जो सिएटल से 105 किमी दूर है। फ्रांसिस ने बताया कि मॉल से लोगों को निकालकर पास के एक चर्च में ले जाया गया।



सोर्स:इंडिया.कॉम 
loading...

एक टिप्पणी भेजें

योगदान देने वाला व्यक्ति

Blogger द्वारा संचालित.