loading...




आजमगढ़ में सोमवार को एक साधू डीएम कार्यालय पर शीर्षासन धरना शुरू कर दिया है. धरना दे रहे साधू को कोई निजी समस्या नहीं है. बल्कि, वह एक सार्वजनिक सड़क पर किए गए अवैध कब्जे के खिलाफ शीर्षासन धरने पर हैं.
मामला रौनापार थाना इलाके के अजगरा गांव का है. यहां एक व्यक्ति ने चकमार्ग पर कब्जा करके गांव वालों की आवाजाही बाधित कर दी है. बता दें, कि गांव के बाबूलाल यादव उर्फ साधू ने इसकी शिकायत संबंधित लेखपाल और रौनापार थाने में की और मार्ग से कब्जा हटवाने की मांग की थी.
इस पर कार्रवाई तो नहीं हुई, उलटा कब्जा करने वाले मूरत यादव ने जान से मारने की धमकी दे दी. कार्रवाई न होने से नाराज साधू डीएम कार्यालय पर जा पहुंचे और वहां धरना शुरू कर दिया. फिर भी सुनवाई नहीं हुई तो साधू ने सोमवार को अपने धरने का स्वरूप बदल दिया और शीर्षासन करके धरना शुरू कर दिया.
वहीं साधू ने बताया कि जब तक सड़क से कब्जा नहीं हटाया जाता, उनका शीर्षासन धरना जारी रखेगा.


loading...

एक टिप्पणी भेजें

योगदान देने वाला व्यक्ति

Blogger द्वारा संचालित.